????? ?????  |  ?????  |  ???? ???
 
 
 
 
 
नई सेवायें
प्रकाशन
पुस्तकालय
निर्देशिका
निविदायें
व्यवस्थापक लॉगिन
ईमेल निर्देशिका
Situation Vacant
मेल प्रबंधक
साईट खोंजे
 
 सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 का क्रियान्वन
भारत के नागरिकों के लिये सूचना
सूचना का अधिकार अधिनियम भारत में हर लोक प्राधिकारी के कार्य की पारदर्शिता और विश्वसनीयता बढ़ाने के लिये 12 अक्टूबर, 2005 से लागू किया। इस अधिनियम के अंतर्गत हम भारत के प्रत्येक नागरिक को अपनी ओर से निम्नलिखित सूचनाएं इस बेबसाइट पर प्रदान कर रहे हैं :–
सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के सेक्शन 4 के अंतर्गत सूचना :–
1. संगठन का विवरण कार्य और कर्तव्य।
2. अधिकारियों और कर्मचारियों के अधिकार और कर्तव्य।
3. नर्णय लेने की प्रक्रिया (पर्यवेक्षण की दिशा और जवाबदेही सहित)।
4. इसके कार्यों के निर्वहन हेतु निर्धारित प्रतिमानक (निर्णय लेने की प्रक्रिया का एक हिस्सा)।
5. कार्यों के निर्वहन हेतु नियम, विनियम, निर्देश, नियमावली और अभिलेख।
6. उन दस्तावेजों की श्रेणी का विवरण जो अधिकारियों के अधिकार में होती हैं अथवा उनके नियंत्रण में हैं।
7. जन प्रतिनिधियों के साथ परामर्श या प्रतिनिधित्व की व्यवस्था (रिसर्च काउन्सिल के सदस्य जैव रसायन, हेल्थ केयर और औषधि निर्माण के क्षेत्र में विशेषज्ञ हैं)।
8. इसके भाग के रूप में गठित बोर्ड, समितियों और अन्य संस्थाओं का विवरण (रिसर्च काउन्सिल, प्रबन्ध समिति, सलाहकार समिति)।
9. अधिकारियों और कर्मचारियों की निर्देशिका।
10.
11. बजट नियतन।
12. सहायता कार्यक्रम (लागू नहीं)।
13. छूट, परमिट इत्यादि के प्राप्तकर्ता (लागू नहीं)।
14. इलेक्ट्रॉनिक रूप में सूचना– कृपया इस बेबसाइट के माध्यम से ब्राउज़ करें।
15. सूचना प्राप्त करने के लिये नागरिकों को उपलब्ध सुविधाओं का विवरण।
16. जन सूचना अधिकारियों के नाम, पद और अन्य विवरण।
17. अन्य उपयोगी सूचना – कृपया इस बेबसाइट के माध्यम से ब्राउज़ करें।
सूचना प्राप्त करने के लिये आवेदन पत्र हेतु प्रक्रिया :–
सूचना के अधिकार 2005 के अन्तर्गत सूचना प्राप्त करने के इच्छुक आवेदकों से अनुरोध है कि वे आवेदन प्रपत्र भरकर साथ में आवेदन फीस 10 रुपये नकद यथोचित रसीद अथवा डिमाण्ड ड्राफ्ट अथवा बैंकर चेक अथवा आई पी ओ जो केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान के निदेशक के पक्ष में आहरित किया गया हो और लखनऊ में भुगतान किया गया हो, जन सूचना अधिकारी को उनके पते पर अग्रसारित करें।
 
 
website copyright © Central Drug Research Institute. All rights reserved. Home page last updated on 15.01.2007
Any comment/ suggesion may please be communicated to the webmaster
No part of this should be Downloaded or used in any way other than the non-commercial purposes without prior permission of the Director, CDRI.
 
Powered by MARG Software Solutions | Contact us
Best viewed at 800 X 600 Resolutions | Internet Explorer 5.0 - Later Version