सूचना के अधिकार 2005 के अन्तर्गत सूचना प्राप्त करने के इच्छुक आवेदकों से अनुरोध है कि वे आवेदन प्रपत्र भरकर साथ में आवेदन फीस 10 रुपये नकद यथोचित रसीद अथवा डिमाण्ड ड्राफ्ट अथवा बैंकर चेक अथवा आई पी ओ जो केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान के निदेशक के पक्ष में आहरित किया गया हो और लखनऊ में भुगतान किया गया हो, जन सूचना अधिकारी को उनके पते पर अग्रसारित करें। |